Farmers Over Non-Availability Of Fertilizers in YamunaNagar| हरियाणा में खाद की किल्लत

2021-11-30 6

#Yamunanagar #Fertilizer #DAP
Yamunanagar के पैक्स केंद्र fertilizer से खाली है। Urea Fertilizer के लिए Farmer मारे-मारे फिर रहे हैं। न केवल Urea बल्कि अधिकांश केंद्रों पर DAP, NPK और SSP खाद का स्टाक भी जीरो है। हालांकि कुछ दिनों पहले एक रैक आया था, लेकिन मांग को देखते हुए यह काफी नहीं है। जिले में 43 पैक्स केंद्र हैं। इनमें से 32 केंद्रों पर खाद उपलब्ध नहीं है।